मुझे याद करना, तूफ़ानके गुजर जाने के बाद
वैसेही नहीं रहते, हालात सुधर जाने के बाद
तुझे लगा होगा, के नाराज़ हो जाऊँगा तुझसे
मैंने छोडी थी उम्मीद, तेरे मुकर जाने के बाद
कितने बदलते हैं चेहरे, इंसान भी बदलते हैं
बदलते हैं मानें, इधर से उधर जाने के बाद
पर निकल आए तो, नशेमन को पूछता है कौन
मुश्किल है जीना, होश ओ हुनर जाने के बाद
नासाजी ए इबादत मुझे मयखाने ले जाती है
कुछ याद नहीं रहता नशा उतर जाने के बाद