मन होया जे फ़कीर

मन होया जे फ़कीर ते किथ्थों कासी मक्का ? आँख जांदी ओथे मैनूँ यारही जगविच दिखदा .. मन होया जे फ़कीर मन तुझबिन सुखना पाई एक तू न मिलेया तेरे दीदारनुं तरसे राही .. मेरे यार जेया सोहणा लगदा न कोई होर गलीगली गाता फिरे मन होया जे फ़कीर ..

जाने कितना बदलना है ?

बदलके ईन नजारोंको, जाने कितना बदलना है ? चाहे जितने बदलो, दर्याने किनारेपर रुकना है ! बदल बदल के लोगो, भूल जाओगे तुम बदलना यह भी तो मौसम है, आखिर इसने भी थमना है ! राख कर जाएगी, यह थम जाएगी जब आँधी भूल जाएगी यह मौत भी, के उसने भी आना है !

फिर भी

तूफ़ान है मुक़र्रर, रातभर जलते आँखोंसे फिर भी गुजरा नहीं हूँ मैं .. उजड़ गए हैं आशियाने, ईन शाखोंसे फिर भी उतरा नहीं हूँ मैं .. बह ग़या है पानी, इस शहर के कई पुलोंसे बादलोने बदल दिए, आज सारे नक्श-ए-कोहन फिर भी मुकरा नहीं हूँ मैं

अल्फ़ाज कभी तो

मुझपे ना हसो कभी तो आया करो दुनियाके इस पार तो समझ जाओगे अल्फ़ाज कभी तो है दुवा कभी आफ़त , एक मर्ज है ! अपनेही हाथोंसे कर देता हूँ टुकडे टुकडे कभी दिलके, कभी यादोंके समझती है इसे पागलपन मेरा दुनियाभी बड़ी ख़ुदगर्ज है ! आते हो कभी तो कहते हो यह महफ़िल है…

कहते हैं मेरे दोस्त

कहते हैं मेरे दोस्त कभी मुहब्बत ना करो .. पत्थरदिल इस दुनियाकी इबादत ना करो .. जीने ना देंगे तुम्हे कहीं और ताने भी देंगे सभी हुए नाकाम गर तो कहेंगे शिकायत ना करो .. कहते हैं मेरे दोस्त कभी मुहब्बत ना करो .. बदलते हैं वे सिमाब जैसे पलमें बिखरता ख्वाब जैसे ले जाएंगी…

इस कदर यूँ

इस कदर यूँ रुठा ना करो के ख़ुदासे भरोसा उठ जाए आँहे ऐसे तुम भरा ना करो के दिलके शहरही लुट जाए इस कदर यूँ .. गुस्से से ऐसे सुर्ख हो गाल और मुड़के चल देना तेरा जुल्फोंको झटका ना करो के चाँदसे चाँदनी टूट जाए इस कदर यूँ .. तेरी मस्त-निगाही से बेमौत मर…

अभी बाकी है

कुछ बता दिया है कुछ सुनाना अभी बाकी है थोड़े मान गए हैं थोड़ा मनाना अभी बाकी है बहुत संभाला है मैंने ईस दिल को तनहाईमे बेवफा वह नहीं पर ये क्या झुल्म हैं वफाईमे जानते ते हैं वह भी यह भी बताना अभी बाकी है उनका हँसना है जैसे चलती हो कटार कोई आज़मालो,…

तो क्या हुवा?

आज हूँ पैरोतले तो क्या हुवा ? आज हैं आँसू जले तो क्या हुवा ? अकेला मैं नहीं मेरी तनहाई मेरे साथ है किसी एक तारे के बस टूटने की बात है आसमाँसे आज हैं फासले तो क्या हुवा ? आज हैं मसले तो क्या हुवा ? थोड़े थोड़े फिसले तो क्या हुवा ? रास्तोंके…

इल्जाम

इन चाँद सितारोंने भी अजीब मज़ाक करना शुरू किया है | हर रोज़ मैं झाँक लेता हूँ आसमाँ को के कभी तो इनायत नसीब हो वे तो निकल पड़ते हैं अपनेही मस्ती मैं कभी इस छोर से कभी उस छोर से अपने ही धुंद मैं मस्त अब तो तकदीरें कुचलना शुरू किया है | दोस्त…

तकदीर

ये कैसा मज़ाक है तकदीर का मैं कही मेरा दिल कहीं .. ईन आँखोंसे हुवे है जख्म जो छुपते नही भर जाते भी नही .. न जाने कैसे ये भूल हुई मेरी दुनिया कहीं तेरा हुस्न कहीं यह बला है या तूफ़ान तिनके तिनके कर के कई दिल जो अपने पीछे छोड़ आई .. लोग…