सारे चिराग ए मुहब्बत जलाए रखिये उनका इस गलीसे गुजरने का वक़्त है ख़्वाबोँसे पलकोंका परदा उठाए रखिये उनका इन आँखोंमे बसरने का वक़्त है हवा महसूस करे है उसे ना दबाए रखिये उनका इन झोकोंमे महकने का वक़्त है हमराह है वो मेरा माहौल बनाए रखिये उनका इन साँसोंमे उतरने का वक़्त है अबके…
Author: Rohit Bapat
पी जो नहीं
जी करता है गोदमें तेरे सर रख कर सो लूँ बरसो बादल रोका है सब आजही मैं रो लूँ पी जो नहीं तो कैसा दरपन कैसे ये दिन रैन तन मन पी के पैरोमें अब अतमन भी खो लूँ जो तू मुड कर जाए सैय्याँ हाथ ना छोड़ूँ बह जाएगी राहें सारी बरस बादल हो…
इस तूफ़ान ने (शेर)
इस तूफ़ान ने रुकना भी है या नहीं ? ख़ुशीके आँसूभी बह गए.. तिनको तिनको के होते हैं आशियाने सारे के सारे ढह गए
ख़बर (शेर)
सैय्याँ न ले ख़बर, दिल पल पल कारे बादल रोय जब जब देखूँ सूना आँगन, रैन काली नागन होय
मज़ा (शेर)
यह मज़ा भी कुछ और है तीर जब दिख रहा हो, फासले मिटाते हुवे बस उनसे कहो जब तीर चलाना मुस्कुराना, कुछ दर्द कम हो जाए
तेरी याद
तेरी याद आई तो दीवारें तंगसी हो गयी खिड़कीमें आया तो ख़ुदसे कुछ कहने लगा तो दूरसे किसीके रोने की आवाज़ आई मैं हैरान… देखने लगा निचे उतरा एक शख़्स सामने आया कुछ दीवाना सा, आँखे नम थी कहने लगा मैंने किसीको रोते हुवे सुना .. मगर यह शहर तो कब का वीराँ हो चुका है…
Oasis
Time for oasis Time for redemption Time for eternal kiss coz It’s been a while come closer It’s been a while Through the desert and the storms I walked all the lonely roads (come closer) It’s been a while I came a long way you’re my life
चाँद से कह दो
चाँद से कह दो अब उसकी जरुरत नहीं मशरूक हैं हम दीदार ए यार के हमें अब झूठे हुस्न को देखने की फुरसत नहीं क्या खबर थी एक जवाबसे बदलेगी दुनिया एक पलमें गर बदल जाती है जिंदगी फिर उस बनानेवाले से अब कोई हसरत नहीं किस तरह से शुक्रिया अदा करें तेरा सनम सबकुछ…
कोई और
डर था दर्या ए दुनिया में डूब जाएंगे डूब गए तो एक मोती मिल गया उसका रंग था ऐसा जाँनशीं के कोई और मुझको अब तो भाती नहीं शमा ए हुस्न तेरी बुझ पाती नहीं नींद आती है मगर नींद आती नहीं सबा मायूस छोर पे शब्बे फ़िराक़के रात आती है मगर फ़िर वो जाती…
एक मोती
लग रहा था डूब जाएंगे दुनिया के दर्याह में तेह तक पहुँचे तो जी उठे एक मोती जो मिल गया इश्क़ किया तो मौजज़ा हुवा एक पलमें किनारा कश्ती को मिल गया